पानी पर चलते तूने क्या हासिल किया
रैत में तैरते तूने क्या हासिल किया
जिंदगी जीते हैं हर लम्हे मगर खून पीके क्या हासिल किया
हर पल संघर्ष है
हर दिन खुद से लड़ते हुए
एक पल की खुशी के लिये चल रहा क्या हासिल किया
मौत तो एक पल के नज़र में थी पर ज़िंदगी
से चेहरा छुपाते क्या हासिल किया
कुछ कर गुजरने की चाहत में क्या हासिल किया
शायद एक लम्हा और जी लेते तो आज मौत यहाँ ना पूचति की आखीर क्या हासिल किया